भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि गोहद कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी बनाया जायेगा। मंत्री श्री पटेल आज भिण्ड जिले के गोहद में महाराजा भीमसिंह राणा की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे। उन्होंने मंडी को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये 10 करोड़ की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गोहद कृषि उपज मंडी का नाम अब 'महाराजा भीमसिंह राणा कृषि उपज मंडी' होगा। महाराजा राणा की शौर्य गाथाएँ चिर स्थाई हैं। शौर्य के साथ ही जन-कल्याणकारी कार्यों के लिये वे आज भी हमारी स्मृतियों में अमर हैं।
समारोह में राजस्व, परिवहन और भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।