Type Here to Get Search Results !

शहीद ख़ुमान भिलाला की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि संपन्न,पंचायत मंत्री ने दिया कंधा

गुना। नागालैंड चुनाव के दौरान हादसे का शिकार हुए आरक्षक ख़ुमान सिंह भिलाला का उनके पैतृक गाँव बमौरी विधानसभा के सुआटोर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हुए एवं शहीद खुमान सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।अंतिम संस्कार के उपरांत शोक सभा में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ख़ुमान सिंह भिलाला ने अपनी कर्तव्यपरायणता दिखाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है,उन्होंने समूचे विधानसभा का गौरव बढ़ाया है,हम सभी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा एवं उनकी धर्मपत्नी को विभाग की ओर से अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।साथ ही उनके परिवार को नियमानुसार शासकीय सहायता के अलावा मैं स्वयं के और से हर संभव मदद करूँगा।उनके नाम पर स्मारक बनाई जाएगी जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

अंतिम संस्कार के पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।इस दौरान कलेक्टर श्री फ्रैंक ए नोबल,एसपी श्री पंकज श्रीवास्तव,एसडीएम वीरेंद्र बघेल सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.