Type Here to Get Search Results !

कबाड़ फैक्ट्री की टीन सेट से गिरा, इलाज के दौरान श्रमिक की मौत

मालनपुर। औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कारखानों में सुरक्षा नियमों को ताक पर रख श्रमिकों से काम कराया जा रहा है जिसके चलते श्रमिकों के साथ हादसे हो रहे है l शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कबाड़ फैक्ट्री की टीन सैड पर काम करते समय एक श्रमिक नीचे गिर गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गईl अमरजीत चौहान और समरजीत चौहान नामक दो भाई कबाड़ फैक्ट्री का संचालन करते हैं lसोमवार को कंपनी की टीन शेड पर ऊपर चढ़कर वेल्डिंग का काम कर रहे दीना उर्फ दीनदयाल पुत्र सुंदर लाल कुशवाहा उम्र 56 वर्ष निवासी सिंहपुर रोड मुरार  सेट से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गयाl बताया जा रहा है कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे आनन-फानन में जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया यहां उपचार के दौरान श्रमिक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि श्रमिक से बगैर सुरक्षा उपकरणों के करीब 40 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर काम कराया जा रहा था अगर श्रमिक को सुरक्षा उपकरण मुहैया करा दिए गए होते तो उसकी जान बच सकती  थीl लेकिन कंपनी प्रबंधन नियम कायदों को ताक पर रख सरेआम श्रमिकों की जान जोखिम में डालकर काम करते हैंl पूर्व में वसुंधरा कचरा रीसायकल और ज़ी टीवी कंपनी में श्रमिकों के साथ हादसे हो चुके हैं और काम करते समय श्रमिकों के हाथ काट चुके हैं मालनपुर पुलिस ने दोनों ही फैक्ट्री प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया था बावजूद भी फैक्ट्री प्रबंधन लापरवाह बने हुए हैं जिसके चलते आज एक श्रमिक को जान गवानी पड़ी lफिलहाल मालनपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी मिली है मामले को दिखवाते हैंl आनंद राय सरदार उपसंचालक औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग  ग्वालियर से मर्ग डायरी आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

        सौरव कुमार एसडीओपी गोहद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.