बेगमगंज। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप लोधी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनएस परमार के मार्गदर्शन में नगर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा अपने सफाई दरोगा दिनेश सपेरे एवं रघुवीर के नेतृत्व में नगर में दो दर्जन स्थानों पर लगने वाली होली एवं 17 मस्जिदों , सात कब्रिस्तान तथा 11 मजारों के मार्गो एवं उनके आसपास विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया।
जिसके तहत उपरोक्त दर्शित स्थलों पर विशेष सफाई कराने के साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं चूने की गाइडलाइन डाली गई। नगर पालिका परिषद के इस विशेष कार्यक्रम का दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष रूप से त्योहारों के मद्देनजर सराहनीय कार्य देखा गया। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ सहित पूरी परिषद एवं नगर पालिका के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं ।
नगरपालिका का सफाई अमला मलंग शाह मस्जिद एवं कब्रस्तानों के आसपास सफाई करते हुए । |