Type Here to Get Search Results !

मंत्री कमल पटेल ने अपना अभिनंदन समारोह को वीर सपूत की याद में उनके परिजनों को समर्पित किया

वीर सपूत के  परिवारों को बिठा कर खुद उनका सम्मान किया.........

हरदा /भोपाल। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा....कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे जब अपनी ही जमीन होगी और अपना आसमां होगा। यह एक कविता की पंक्तियां हैं जो हरदा जिले के साल्याखेड़ी गांव के महान सपूत शहीद ईलाप सिंह के ऊपर सटीक बैठती है  साल्याखेड़ी के ईलाप सिंह सेना में थे और दुश्मन आतंकवादियों की गोली का शिकार हो शहीद हो गई थे साल्याखेड़ी में उनकी याद में एक ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला मौका था शहीद लाभ सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना हरदा के बजट में 720 करोड रुपए 118 ग्रामों के लिए स्वीकृत होने  पर कृषि मंत्री कमल पटेल का अभिनंदन समारोह। इसके उलट मंत्री पटेल ने गांव  के इस भव्य कार्यक्रम को शहीद ईलाप सिंह को समर्पित करते हुए कहा कि अभिनंदन सम्मान समारोह सम्मान  तो हमारे गांव के वीर सपूत इलाप सिंह का होना चाहिए जिनकी वजह से यह परियोजना स्वीकृत हुई है और उन्हीं की याद में मैं पूरा कार्यक्रम उनको समर्पित करता हूं।118 गांव के खेतों में जब फसलें लहराएंगी तभी शहीद  सपूत ईलाप सिंह हमारे दिलों में   अजर अमर रहेंगे। इसलिए मंच पर उनके माता पिता और उनके परिवार के लोग बैठेंगे और उन्हीं का सम्मान और अभिनंदन है।  पटेल ने परिजनों को मंच पर बिठाया और उनका सम्मान और अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.