मुंबई। कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। बीते बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल शर्मा ने फिल्म और अपने किरदार से जुड़े कई किस्से शेयर किए। बातचीत के दौरान कपिल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया, जब वो बतौर हेल्पर एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम किया करते थे। इतना ही नहीं कपिल मानते हैं कि इस फिल्म को करने के बाद उन्हें डिलीवरी बॉय की मुश्किलों का अहसास हुआ।
कपिल ने बातचीत के दौरान कहा- हम उन दिनों टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में थे, जब मैंने नंदिता जी को बताया था कि कैसे मैं कोका कोला में बतौर हेल्पर काम किया था। वहां मेरे साथ एक सेल्समैन था, जिसे ट्रक ड्राइव करके मार्केट तक कोल्ड ड्रिंक ले जाना होता था।
उसका साथ देने के लिए एक हेल्पर चाहिए होता था। उस समय कोक की डिमांड बढ़ रही थी। आज की तुलना में पहले इतनी तकलीफें नहीं होती थीं, लेकिन हमें ये काम करने में बहुत मेहनत लगती थी।