मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस पूरे रीति-रिवाज के साथ फहाद अहमद के साथ शादी करने जा रही हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के घर हल्दी- मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां, हल्दी सेरेमनी में खूब रंग गुलाल की होली भी खेली गई। वहीं दूसरे वीडियो में स्वरा अपने होने वाले पति फहाद के साथ मेहंदी लगवाती नजर आईं।
इस वीडियो में स्वरा पति फहाद के साथ अलग अंदाज में हल्दी की रस्म निभाते हुए दिखाई दीं। वीडियो में दोनों होली के रंगों के साथ-साथ हल्दी लगाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों बेहद खुश लग रहे हैं। स्वरा के दोस्तों के साथ उनके परिवार के लोग भी हल्दी में खुशी से झूमते नजर आए।