बेगमगंज। नगर के शिवालय मंदिर में सतगुरु हीरापुर वाले महाराज द्वारा नमक चमक महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत शामिल हुए और सतगुरु हीरापुर वाले महाराज द्वारा आयोजित नमक चमक महा रुद्राभिषेक में आहुति देकर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की तथा सतगुरु का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया और हीरापुर वाले महाराज की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नमक चमक रुद्राभिषेक में शामिल हुए मंत्री |
इस दौरान सद्गुरु हीरापुर वाले महाराज ने बताया कि पूरा संसार अपितु पाताल से लेकर मोक्ष तक जिस अक्षर की सीमा नहीं, ब्रह्मा आदि देवता भी जिस अक्षर का सार न पा सके, उस आदि अनादि से रहित निर्गुण स्वरूप ॐ के स्वरूप में विराजमान जो अद्वुतीय शक्ति भूतभावन कालों के भी काल गंगाधर भगवान महादेव को प्रणाम करते हैं ।अपितु शास्त्रों और पुराणों में पूजन के कई प्रकार बताए गए हैं, लेकिन जब हम शिवलिंग स्वरूप महादेव का अभिषेक करते हैं तो उस जैसा पुण्य अश्वमेघ जैसे यज्ञों से भी प्राप्त नहीं होता। स्वयं सृष्टि कर्ता ब्रह्मा ने भी कहा है कि, 'जब हम अभिषेक करते हैं तो स्वयं महादेव साक्षात् उस अभिषेक को ग्रहण करने लगते हैं। संसार में ऐसी कोई वस्तु, कोई भी वैभव, कोई भी सुख, ऐसी कोई भी वास्तु या पदार्थ नहीं है जो हमें अभिषेक से प्राप्त न हो सके।
इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षद गण अजय सिंह जाट, अजय जैन, प्रवीण जैन, लोक राज सिंह ठाकुर, राजीव दुबे, गुलाब रजक, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, वृजेन्द्र बड़ेरा, हेमंत विश्वकर्मा, अमर सिंह शाक्य,हरि साहू, दुर्गेश राजपूत भोले शंकर पाराशर, नवीन चतुर्वेदी समेत अनेकों गणमान्य लोग शामिल थे।