बेगमगंज। भाजपा की सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही है बिना भेदभाव के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है हमें चाहिए कि हम शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करवाएं।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए |
उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी ने हिदायतपुर में शहादत अली के निवास पर आयोजित बैठक मैं व्यक्त किए। उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं विशेष रूप से लागू हो रही लाडली बहना योजना का लाभ पात्र महिला हितग्राहियों को दिलवाने के लिए अभी से तैयारी करने के लिए निर्देश दिए।
कार्यक्रम के शुरू में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी का अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष शहादत अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी के साथ
गैरतगंज और देहगांव के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्षों का भी स्वागत किया गया।जिला अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक मोर्चा की गतिविधियों की जानकारी भी ली और काम करने के तरीके के बारे में आवश्यक निर्देश नगर अध्यक्ष को दिए। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा का परचम सिलवानी विधानसभा में लहरा सके।