मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जल्दी ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में दोनों फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हुए हैं। अब इसी बीच शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं, जिसके देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस वीडियो में न्यू मॉम आलिया एक कार में बैठी हुई हैं, और उन्हें एक कैमरा शूट कर रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड टॉप के साथ रेड ब्लेजर पहनी है। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आलिया भट्ट रानी चटर्जी के रूप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।'
वहीं दूसरे वीडियो में शूटिंग के दौरान आलिया और रणवीर सेट पर करण जौहर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दीं जबकि रणवीर प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। सामने आए इस वीडियो में तीनों कुछ डिस्कशन करते हुई दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आलिया ने सेट पर एक फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई है।