Type Here to Get Search Results !

आप सब के सहयोग से क्षेत्र में काम हुआ है अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है: रामपाल सिंह

हम बूथ विस्तारक योजना में मतदाता नहीं बढ़ाते हैं तो यह अपने विधायक के साथ बेईमानी होगी पार्टी के साथ-साथ खुद के साथ भी बेईमानी होगी:-  राकेश शर्मा

बेगमगंज। बूथ विस्तारक  योजना में काम को बढ़ाना है नगर मंडल ग्रामीण मंडल जिला व विधानसभा में विस्तारक आते हैं तो हमें कार्य का विस्तार करना है यदि हम बूथ विस्तारक योजना में मतदाता नहीं बढ़ाते हैं तो यह अपने विधायक के साथ बेईमानी होगी पार्टी के साथ-साथ खुद के साथ भी बेईमानी होगी। आपके कार्य की राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर और जिला स्तर तक मानिटरिंग हो रही है क्या काम किया जा रहा है मंडल से लेकर ऊपर तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से आपकी जानकारी ली जाएगी इसलिए हमें काम करके दिखाना है ताकि प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा का परचम एक बार फिर लहरा सके।

बूथ विस्तारक योजना के तहत बैठक आयोजित

उक्त उद्गार भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने दशहरा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में बेगमगंज मंडल कार्यसमिति की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक योजना पूरे देश और हर प्रदेश में चलाई है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में एक साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। जिसमें हमारी कामकाजी बैठक के माध्यम से बूथ समिति की रचना कर बूथ समितियों और बूथ के मतदाताओं से सीधा संवाद संपर्क करने के लिए पेज प्रमुख की रचना की जा रही है। हम सभी बूथों पर जा रहे हैं। वहां पर जिस बूथ में यह रचना होना है उस बूथ में एक बैठक की जाएगी। जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रभारी सह प्रभारी डीएलए और सदस्यों को संगठित करने का काम किया जा रहा है।

क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने बैठक का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था कि बेगमगंज में कुछ नहीं था सब लोग इसे खराब जगह कहते थे लोग निकलना पसंद नहीं करते थे आप सब के सहयोग से क्षेत्र में काम हुआ है अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है । पार्टी नेतृत्व जो भी रणनीति बनाती है कोई भी योजना का प्रशिक्षण दिया जाता है यदि उसमें 100 लोग हैं और 5 प्रशिक्षित लोग पूरी तैयारी के साथ आते हैं तो बाकी के लोग भाग जाएंगे इसलिए आप के लिए पार्टी ने जो प्रशिक्षण रखा है उसमें पंच परमेश्वर हो गए त्रिदेव हो गए यह 8 लोग ही पूरा काम देखेंगे पंच परमेश्वर त्रिदेव के पास जाएंगे त्रिदेव सही स्थिति बताएंगे और फिर जो बूथ की समिति है 30 लोगों में से बनाई जाएगी इस पर हमें ध्यान देना है जहां कम मतदान होता है ऐसे बूथ चिन्हित करके वहां हमें 25 मतदाता परिवार मिल जाएंगे रणनीति बनाकर हमें उन्हें अपने साथ शामिल करना है ताकि रिकॉर्ड मतों से भाजपा को विजयी बनाया जा सके पार्टी भी हमारी ओर देख रही है हमारी सारी रिपोर्ट उन तक पहुंच रही है यह जो पार्टी है नगर एवं ग्रामीण सभी ने बड़े कार्य की है ऐसी लहर बन गई है क्षेत्र में सामने वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है। आगे आने वाले समय में जो कर्णीय कार्य हैं, उन्हीं कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनकी सूची तैयार करेंगे, उनके मोबाइल नंबर, उनके व्हाटसअप नंबर, उनके एड्रेस, उनकी सारी जानकारी लेंगे और तैयार होने के बाद जब डाउनलोड हो जाएगी तो इसको भोपाल में बैठकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष या दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां से बैठकर दोनों स्थानों से सभी या किसी भी समिति के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं। हमारे उस बूथ में कोई प्रभावशाली व्यक्ति, सेवानिवृत्त अधिकारी वरिष्ठजन, मंदिर के पुजारी जो भी हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसलिए हमें पूरी लगन के साथ कार्य करना है चाहे वह पंच परमेश्वर हो त्रिदेव हो या बूथ समितियां।

बैठक में बूथ विस्तारक 2.0 कार्यक्रम को बूथ स्तर पर मजबूती से क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें भाजपा के बूथ स्तर पर प्रशिक्षण संपन्न कराने हेतु आगामी कार्यों के बारे में विचार भी किया गया।

कार्यशाला के दौरान मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू ने जिला अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया। इसके तत्पश्चात कार्यशाला का पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरुआत की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश ताम्रकार, जगदीश लोधी, सुदर्शन घोसी, राकेश भार्गव, ओपी दुबे, रामलाल सोनी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, मेहरबान सिंह लोधी, भगवान सिंह लोधी, पार्षद अजय जैन, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, राजेंद्र सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, भगवान सिंह सोलंकी, प्रभु सेन, गंभीर सिंह ठाकुर, आदर्श शर्मा, गायत्री नगरिया, राजकुमारी शाक्या, गुलाब रजक, महेश साहू, अजय सिंह जाट, गुड्डा यादव, संतोष घोसी, आकाश कुशवाहा, पिंटू जैन, बृजेश लोधी, राजकुमार साहू, शोभाराम,नगरिया, हेमंत विश्वकर्मा, राजेश घोसी, हरी लोधी, दिनेश गुप्ता, अमर सिंह शाक्य, शारिक शाह, हाफिज इलयास खां, राजीव दुबे, मिंकू घोसी, लोकराज ठाकुर, रवि अहिरवार, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम दुबे ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.