इंग्लैंड के सबसे बड़े क्लबों में से एक मेनचेस्टर यूनाइटेड को रविवार रात उनके इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली। यूनाइटेड के राइवल क्लब लिवरपूल ने उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग यानी EPL के लीग मैच में 7-0 से हराया। लिवरपूल के कोडी गाकपो, मोहम्मद सालाह, डार्विन न्यूनेज और रोबेर्टो फीर्मिन्हों ने गोल दागे।
42वें मिनट तक किसी भी टीम ने गोल नहीं किया था। स्कोर 0-0 था। 43वें मिनट में कोडी गाकपो ने गोल दागा। हाफ टाइम के तुरंत बाद 47वें मिनट में टीम के स्ट्राइकर डार्विन न्यूनेज ने गोल स्कोर कर दिया। फिर 50वें मिनट में गाकपो ने अपना दूसरा गोल किया टीम 3- 0 से आगे हो गई। नुनेज ने 75वें मिनट में एक और गोल किया। वहीं, मोहम्मद सालाह ने 66वें और 83वें मिनट में गोल दाग दिया। मैच में सब्स्टीट्यूट हो आए रोबेर्टो फीर्मिन्हों ने 88वें मिनट में सातवां गोल दाग दिया।