Type Here to Get Search Results !

आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेगमगंज। आगामी दिनों में होली शबे बरात, चैत्र नवरात्र रमजान शरीफ के पर्व पर कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को लेकर तहसील के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक एसडीएम अभिषेक चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विशेष रूप से तहसीलदार एवं नगरपालिका प्रभारी सीएमओ एनएस परमार, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन, सीडीएमओ अनिल कुमार, सहित अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

शांति समिति बैठक

बैठक में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय द्वारा 7 मार्च की रात होलिका दहन एवं 8 तारीख को धुलेंडी का पर्व मनाए जाने पुराना बस स्टैंड से सुबह 9  बजे से नगर के विभिन्न मार्गों से धुलेंडी  का जुलूस निकाले जाने, चैत्र नवरात्र देवी मंदिरों पर सुबह सवेरे माता बहनों एवं देवी भक्तों के पूजा करने की जानकारी देते हुए व्यवस्थाओं की बात रखी गई । वहीं मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष शहादत अली द्वारा  शबे बरात 7 मार्च की रात में मनाए जाने मस्जिद और कब्रिस्तानों और विशेष मजार स्थलों पर पूरी रात लोगों के आने-जाने और इबादत करने शहर के साथ कब्रिस्तान एक दर्जन मजा रात और 17 मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था किए जाने आदि के बारे में जानकारी दी गई वहीं 22 मार्च से रमजान शरीफ का पवित्र त्यौहार शुरू होने को लेकर मस्जिदों में तराबियों की विशेष नमाज आदि की जानकारी दी गई। 7 दिन तरावी की विशेष नमाज देर रात तक होने और मार्केट की होटलें देर रात तक खुलने का निवेदन भी किया गया।

प्रशासन द्वारा सभी त्योहार परंपरागत रूप से गंगा जमुनी परंपरा अनुसार मनाए जाने का आवाहन करते हुए किसी भी नए स्थान पर होलिका दहन किए जाने से पूर्व अनुमति लेने एवं अकारण किसी के ऊपर रंग नहीं डालने व जिनृहें  रंग से परहेज है उन्हें जुलूस के रास्ते पर एहतियात बरतने के लिए हिंदू उत्सव समिति एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी को अपने-अपने लोगों को जागृत करने का आह्वान किया गया।

एसडीएम श्री चौरसिया द्वारा संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विशेष रुप से मलखान सिंह जाट, सुरेश ताम्रकार, संदीप लोधी, कमल साहू, सुदर्शन घोषी, संजय राय, शहादत अली, सईद नादां एंड., गजेंद्र सिंह एडवोकेट, अजय जैन, प्रवीण जैन, महेश नेमा, बबलू यादव, महफूज पायलेट, जफर मंसूरी, लाइक पठान, जय सिंह, सत्तू महाराज, शरद शर्मा, राशिद मीर, अरविंद सिंह, प्रदीप मोदी, महेंद्र पठ्या एंड., विनायक खरे एडवोकेट सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.