बेगमगंज। शहर में मुख्यमंत्री विवाह योजना का आयोजन कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत से इस्लाहे मिल्तत कमेटी के एक डेलिगेशन ने नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार के हमराह सौजन्य भेंट की और 21 मई को निकाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री विवाह योजना के आयोजन के लिए पत्र सौंपते हुए |
पत्र में पिछले 15 साल से आयोजित हो रहे निकाह योजना के कार्यक्रम मैं मिल रहे सहयोग का उल्लेख करते हुए आभार व्यक्त किया गया और 16वीं बार कार्यक्रम के आयोजन में समिति द्वारा आयोजक नगर पालिका परिषद का पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही है। ताकि योजना का फार्म आदि भरने मैं पात्र हितग्राहियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। और आयोजन के दिन विभिन्न प्रकार से हितग्राहियों का सहयोग किया जा सके।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सामाजिक न्याय विभाग रायसेन और नगर पालिका परिषद बेगमगंज को पत्र जारी कर शीघ्र व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।
प्रतिनिधिमंडल में इस्लाहे मिल्लत कमेटी के अध्यक्ष हाफिज मो. इलयास खां, मों सलीम खान पूर्व शिक्षक, हाजी अब्दुल मजीद खान, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, अमजद अली नेता जी, संयोजक शब्बीर अहमद पत्रकार आदि शामिल थे।