Type Here to Get Search Results !

कांग्रेसियों ने भाजपाइयों की सद्बुद्धि के लिए क्या हनुमान चालीसा का पाठ, जलाया मुख्यमंत्री का पुतला


बेगमगंज। शहर के बस स्टैंड के करीब ब्लॉक परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में रतलाम में मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराए जाने के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने कहा कि रतलाम में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान मंच पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा रखे होने के बाद महिला बॉडीबिल्डर ने आपत्ति जनक प्रदर्शन किया जिसे समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों ने साफ तौर पर देख लिया कि भाजपा की कथनी और करनी में क्या अंतर है। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मैं हमारे इष्ट हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जो अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है उसके कारण हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। और यह हनुमान चालीसा का पाठ उन भाजपाइयों के सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है और हम शासन से मांग करते हैं की रतलाम के महापौर और स्थानीय विधायक को निलंबित किया जाए । जिनके द्वारा हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओ को राहत मिल सके।

पुतला लेकर दौड़ते कांग्रेसी

हनुमान चालीसा के बाद उपस्थित लोगों को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, राजेश इंदौरी, विजय सिंह पहलवान, संदीप जैन, डॉ रवि शर्मा, अकरम हुसैन पटेल, शिव सेन, उपेंद्र ठाकुर, संजय राय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे। धरना प्रदर्शन और हनुमान चालीसा के पाठ के बाद बस स्टैंड तक नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के लोग पहुंचे और वहां पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की दमकल के जरिए पानी की बौछारें की गई कांग्रेसी पुतला लेकर दौड़े पीछे पुलिस दौड़ी वहीं दमकल की गाड़ी अध जले पुतले को बुझाने में सफल हो गई। उसके बाद कांग्रेसी पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल के निवास तक नारेबाजी करते हुए आए और कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.