टैफिक टैक्नालॉजी पर सीएपीटी में नेशनल कांफ्रेंस का समापन
भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर मानव जीवन को सुरक्षित करने में नवीनतम तकनीकी ज्ञान और उपकरणों के साथ ही मानवीय चौकसी भी जरुरी है। ट्रैफिक को निरापद बनाने के लिए नियमों के पालन को लेकर जनजागरुकता होनी चाहिए।
यह कहना है तेलंगाना के पूर्व पुलिस महानिदेशक टी कृष्णा का, जोकि शुक्रवार को केंद्रीय पुलिस ट्रेनिंग अकादमी (सीएपीटी) में टैÑफिक टैक्नालॉजी पर 5वीं नेशनल कांफ्रें स को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अकादमी के निदेशक पवन श्रीवास्तव ने कांफ्रेंस में मिले सुझावों को एकजाई करके केंद्रीय मंत्रालय को भेजने के बारे में बताया, ताकि आगामी कार्ययोजना में समाहित किया जा सके। श्रीवास्तव ने बताया कि कांफ्रेंस में मिशन जीरो डेथ, एक्सीडेंट ट्रामा मैनेजमेंट टू सेव लाइफ, इमरजेंसी रिस्पांस, न्यू ट्रैफिक सिंग्नल सिस्टम, रोड सेफ्टी आॅडिट, आॅपरेटिव पर्सपेक्टिव और रोड सेफ्टी विषयों पर विशेषज्ञों ने रिसर्च पेपर के साथ वक्तव्य दिए।