मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो को लेकर बेहद सुर्खियों में है। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि अपने करियर के बुरे फेज में डिप्रेशन में आ गए थे। इतना ही उन्होंने माना कि वो शूटिंग शुरू होने से पहले ही सेट छोड़कर भाग जाते थे और इस दौरान उन्हें शराब की लत भी लग गई थी इस दौरान वो अपना घर छोड़कर काम पर नहीं जाना चाहते थे। कपिल ने बताया कि उस वक्त शाहरुख ने उनका साथ दिया।
आजतक को दिए इंटरव्यू में कपिल से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने शो में बतौर गेस्ट पहुंचे फिल्मी सितारों में से किसी का शो कैंसिल किया है या शो में डिले होने पर उन पर गुस्सा निकाला है। इस पर कपिल ने माना कि मेंटल हेल्थ खराब होने के कारण उनके काम में रुकावट आई, लेकिन किसी ने भी इस बात का बुरा नहीं माना। इस दौरान कपिल ने बताया कि उन्होंने लास्ट मोमेंट पर शाहरुख का शो कैंसिल कर दिया था।