बेगमगंज। विगत दिनों ग्राम करहोला में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सुनेहरा गांव के एक 60 वर्षीय वृद्ध को गले में दर्द होने पर इंजेक्शन लगाने के कारण उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर संबंधित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम करहोला मैं शंकर सिंह लोधी द्वारा बड़ी-बड़ी बीमारियों का सफल इलाज करने का प्रचार प्रसार इतना किया गया आसपास के इलाके सहित दूरदराज के लोग इलाज कराने पहुंच रहे थे । ऐसे में ही सुनेहरा गांव का एक 60 वर्षीय वृंदावन लोधी भी करीब 10 दिन से अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था वही उसके गले में दर्द होने पर स्वयं का इलाज कराने के लिए डॉक्टर से कहा तब डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया जिस कारण उसकी तत्काल मौत हो गई थी मृतक की पत्नी मुन्नी बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और विसरा रिपोर्ट आने पर डॉ शंकर लोधी के विरुध्द गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है।
इस तरह बिना डिग्रियों के इलाज करने वाले सुल्तानगंज क्षेत्र में भी हैं जहां आठवीं पास एक डॉक्टर द्वारा इसी तरह प्रचार प्रसार कर लोगों का इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के जिले के अधिकारी जानकारी होने के बावजूद भी किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठे हुए हैं।