बेगमगंज। शासकीय माध्यमिक शाला परसोरा के छात्र छात्राओं ने आसपास की खोज के तहत प्राचीन इमारतों ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया संस्था प्रमुख बृजमोहन गौर के मार्गदर्शन में गुरुवार को कक्षा आठवीं की छात्रा कु. रामवती ठाकुर के नेतृत्व में दस सदस्यीय दल गैरतगंज ब्लॉक के नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर भजन पूजन किया इस दौरान उन्होंने आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर प्राचीन भारतीय इतिहास को जाना इस अवसर पर कु श्रद्धा, अनीता, लक्ष्मी, मुस्कान, प्रिंस, केतन, सहित शिक्षक सुनील यादव बिहारी अहिरवार और तुलसा बाई मौजूद थी।
ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करता दल |