पिपरिया। क्षेत्र के चार युवा सेना की अग्निवीर प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर चयनित हुए हो कर सैनिक ट्रेनिग सेंटर रवाना हुए, ट्रेनिंग सेंटर रवाना होने के दौरान चारों युवाओं के चेहरे पर एक अलग खुशी दिख रही थी, सभी युवाओं का कहना था हम खुशनसीब है जो देश सेवा के लिए हमें कार्य करने का मौका मिलेगा, युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले एक्स आर्मी मैन निरंजन वैष्णव का कहना है कि हमारे क्षेत्र के गांव से चार अग्निवीर सिलेक्ट हुए है। यह बहुत बड़ी खुसी की बात है चारों युवाओं ने लिखित और फिजिकल परीक्षा पास करने जी तोड़ मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है, मेहनत और लगन का युवाओं का संकल्प का परिणाम है कि परीक्षा पास कर आज आर्मी ट्रेनिग सेंटर रवाना हो कर देश सेवा में अपना योगदान देगे।
गौरतलब है कि बनखेड़ी के निकटवर्ती ग्राम बाचावानी निवासी एक्स आर्मी मैन निरंजन वैष्णव आर्मी से रिटायर होकर पिछले 2 सालों से पिपरिया में संकल्प फाउंडेशन बनाकर इसके माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दे रहे हैं जिससे युवा कई परीक्षाएं पास कर आज शासकीय सेवा के साथ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कार्य में कार्यरत हैं
अग्निविर परीक्षा में ये हुए चयनित हुए युवा
1.रोहित गुर्जर पिता गौरे लाल गुर्जर, सिंघोड़ा ट्रेनिंग सेंटर सेना मिलिट्री पुलिस बेंगलुरु
2.अभिषेक रघुवंशी पिता मालकराम रघुवंशी, रामपुर, ट्रेनिंग गार्ड कमाण्डो सेंटर (नागपुर)
3.शोएब खान पिता गुलशेर खान, सरदार वार्ड पिपरिया ट्रेनिंग सेंटर बॉम्बे इंजीनियर गुरू (पुणे)
4.शरद ठाकुर पिता नेतसिंह ठाकुर, राजीव गांधी वार्ड पिपरिया ट्रेनिंग सेंटर जाट रेजीमेंट (बरेली उप्र)