बेगमगंज। जनपद पंचायत के समस्त रोजगार सहायक मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संगठन के आव्हान पर स्वयं को शोषित मानकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीईओ आशीष जोशी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर चले गए।
जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए रोजगार सहायक संगठन । |
ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 6 वर्षों से मात्र 9 हजार रुपए मानदेय देकर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के समस्त योजनाओं सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का निरंतर दायित्व सौंपकर कार्य कराया जा रहा है ।
ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा नीति बनाए जाने के नाम पर मात्र आश्वासन दिया जाकर कोई ठोस निर्णय नहीं होने की स्थिति में उनके भविष्य के लिए कोई नीति नहीं बनाए जा रही है और उनका हमेशा शोषण किया जा रहा है। उनके मूल कार्यों और योजनाओं से हटकर अन्य योजनाओं के कार्य भी कराए जा रहे हैं । विभाग को रातदिन अपनी सेवाएं देने के बाद भी उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है । रोजगार सहायक अपने आपको निरंतर ठगा महसूस कर रहे हैं । रोजगार सहायकों ने पूर्व में चेतावनी दी थी कि यदि अगर आगामी दिनांक तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो इस स्थिति में मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संगठन के निर्णय अनुसार रूपरेखा बनाई जाएगी और सभी रोजगार सहायक सामूहिक रूप से 5 दिन के अवकाश पर चले जाएंगे ।