बेगमगंज। रीवा से इंदौर जा रही अंबे ट्रेवल्स की यात्री बस सड़क के गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस के पिछले पहिए टूट कर बस से आगे निकल गए बस ड्राइवर की होशियारी से बस पलटने से बची और एक खेत में जाकर अगला पहिया उसका जमीन में धंस गया घटना से चीख-पुकार मच गई सुबह 4 बजे का मामला बताया जा रहा है यह तो अच्छा रहा कि बस खेत में जाकर पलटने से बच गई जिससे लोगों को मामूली चोटें आई हैं क्योंकि लोग नींद में थे और घटना अचानक घट गई।
एमपीआरडीसी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 2 माह से चल रहा राहतगढ़ से गैरतगंज तक रिनूवल कोट का काम धीमी गति से चलने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिन्हें समतल करने की मात्र औपचारिकता पूरी की जाती है बसिया ढाबे के करीब सुबह 4 ऐसे ही सड़क के गहरे गड्ढे के कारण अंबे ट्रैवल्स की रीवा इंदौर बस एमपी 15 पी 1956 अनियंत्रित होकर दूसरे गड्ढे में पहिया गिरने के बाद बस के पिछले हिस्से का सीधे साइड का एक्सेल टूट गया और दोनों पहिए निकल कर बस से आगे पहुंच गए । ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास किया लेकिन बस सड़क से नीचे होकर एक खेत में जा पहुंची यह तो अच्छा हुआ जिस खेत में बस पहुंची वहां पर सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा था स्प्रिंकलर से जिसके कारण जमीन गीली थी बस का अगला हिस्सा खेत मे़ धंस गया जिसके कारण बस पलटने से बच गई घटना के वक्त चीख-पुकार मच गई क्योंकि लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। बस में करीब 60 से ऊपर सवारिया सीटों पर और केविन पर बैठी हुई थी रात में ही दूसरी बस से सवारियों को अपने गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई है।
सड़क पर एक्सल टूटने से काफी दूर तक निशान बने हुए हैं बस अभी भी उसी स्थिति में खड़ी हुई है जिसे जेसीबी या क्रेन की मदद से निकाला जाएगा।
बस के पिछले पहिए टूटे बड़ी दुर्घटना टली |