भोपाल। अपेक्स बैंक मुख्यालय टी0टी0नगर स्थित सुभाष यादव समन्वय भवन में आज प्रात: 11.00 बजे समस्त मध्यप्रदेश के 24 संभागीय एवं अमानत शाखा प्रबंधकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सभी को अपने कार्य को पूर्ण लगन और ईमानदारी से करते हुए आपकी शाखा को प्रदत्त निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करना अनिवार्य है।
आप सभी का यह दायित्व है कि आप अपने स्टाफ के सहयोग से आपकी शाखा को आबंटित ऋण वितरण, अमानत संग्रहण के साथ वसूली के लक्ष्य भी समय पर अर्जित करते हुए प्रदेश के सहकारी साख आंदोलन की प्रगति में सकारात्मक योगदान प्रदान करें ।
बैठक में 5 वर्ष से अधिक एवं कम के अकृषि ऋणों की वसूली, एनपीए प्रकरणों के साथ विभिन्न न्यायालयों में धारा 84 क/64, धारा 85 एवं क्रिस अन्तर्गत दायर प्रकरणों के साथ सीबीएस बैंकिंग एवं अन्य व्यवहारिक कठिनाईयों के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई ।
बैठक में बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमती अरुणा दुबे, श्री के.के.द्विवेदी, श्री आर0एस0चंदेल, श्री अरविंद बौद्ध, श्री विवेक मलिक, श्री अरविंद वर्मा, श्री करुण यादव के साथ प्रदेश भर से आए शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक प्रदेश में कार्यरत भारत शासन एवं राज्य शासन के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को मात्र 8 प्रतिशत ब्याज दर पर आवास व अन्य ऋण प्रदान कर रहा है ।