भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों तक पहुँचा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये योजनाएँ बनाई हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के अमरपाटन में जन-संवाद कार्यक्रम में नागरिकों से बात कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री पटेल ने करीब 15 लाख रूपये की लागत से नव-निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण भी किया।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत गोरा में मनरेगा मद से निर्मित 6 लाख 75 हजार रूपये की लागत के वर्मी कंपोस्ट भवन, ग्राम पंचायत नौगवा में 8 लाख रूपये से निर्मित आँगनवाड़ी भवन, करीब 11 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी नाली निर्माण और नव-निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने जन-संवाद में बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन लिये जायेंगे तथा 10 जून से महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रूपये प्रति माह राशि पहुँचाई जाएगी। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।