बेगमगंज। सोमवार की शाम 7 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और धीरे-धीरे चलने वाली हवा ने तेज आंधी का रूप ले लिया और उसके बाद बूंदाबांदी होते -होते तेज बारिश होने लगी। तेज आंधी और बारिश के कारण कटने को खड़ी फसलें आड़ी हो गई ।जिसके कारण कई किसानों को फसल खराब होने की आशंका सताने लगी है।
प्राकृतिक आपदा के बाद खड़ी फसलों का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार एनएस परमार . |
जानकारों के अनुसार 20 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज आंधी और उसके साथ ही बरसने वाले पानी से खड़ी फसलों को थोड़ा नुकसान हुआ है । अचानक मौसम बदलने से एकाएक बिजली गुल हो गई । कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूट कर सड़कों पर बिखर गई। हवा की गति इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर दोपहिया वाहन नहीं चल पा रहे थे ।एकाएक यातायात के साथ लोगों की रफ्तार रुक गई जो जहां था वह इधर-उधर शरण लेने लगा।
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक संतराम उइके ने बताया कि तेज आंधी और हवा के कारण कई जगह पेड़ की डालियां गिरने से बिजली के तार टूट गए थे और फाल्ट होने से कई घंटे लाइट बंद रही ।जिसे कुछ घंटे की मशक्कत के बाद सुधार लिया गया और बिजली व्यवस्था चालू की गई । आज मंगलवार की सुबह से फिर बिजलीकर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने में दिनभर मशक्कत करना पड़ी बिजली व्यवस्था ठीक करते हुए सुचारू रूप से अभी शाम 6 बजे फिर से चालू किया गया ।
कल की प्राकृतिक विपदा के मद्देनजर आज तहसीलदार एनएस परमार सहित पटवारियों के दलों द्वारा प्रभावित गांव में दौरा कर फसलों के नुकसान का आकलन किया गया। जिसमें करीब दो दर्जन गांव शामिल है । क्षेत्र के किसानों की किस्मत अच्छी है कि कहीं पर भी ओलावृष्टि होने का समाचार नहीं मिला है ।
तहसीलदार एन एस परमार ने बताया कि उन्होंने ऐसे दर्जन भर गांव का दौरा करते हुए प्रभावित फसलों का आकलन किया है । गेहूं , चना , मसूर ,सरसों , धनिया की फसलें पूरी तरह से पककर तैयार खड़ी हुई है । अचानक आंधी तूफान और बारिश होने से कुछ जगह फसलें आड़ी हो गई है लेकिन उनके खराब होने की संभावना नहीं है । मौसम खुलते ही फिर से फसलें अपनी वास्तविक स्थिति में आ जाएंगी ।