मुरैना! दिनांक 03 मार्च 2023 शुक्रवार को ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना की शाख अमानत मुरैना द्वारा सदर बाजार मुरैना बैंक कार्यालय में किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी सम्मानीय ग्राहकों एवं गणमान्य नागरिको को सहकारी बैंक मुरैना के अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया। सम्मान के दौरान ग्राहकों से बैंक की कमियों एवं असुविधाओं के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें ग्राहकों द्वारा सहकारी बैंक मुरैना के स्टाफ की बढ़ाई की गई। इस बचत सप्ताह में सहकारी बैंक मुरैना द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 8.50 प्रतिशत् एवं सामान्य नागरिकों को 7.50 प्रतिशत् ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इसी के साथ ग्राहकों को सहकारी बैंक मुरैना की सेवाओं जैसे कि अन्य बैंक में पैसे ट्रान्सफर सुविधा, सब्सिडी प्राप्ती, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन बीमा, मोबाईल/ विद्युत बिल भुगतान शाखा के माध्यम से अथवा ओस्टा मोबाईल एप से, एटीएम कार्ड से 10 ट्रांजेक्शन फ्री सेवा, एस.एम.एस. सुविधा, किसानों को के.सी.सी ऋण वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा सुविधा आदि सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उपस्थित सम्मेलन में बैंक के पूर्व डायरेक्टर श्री दिवाकर पाठक जो कि बैंक के ग्राहक भी है एवं बैंक के अन्य अधिकारी श्री रजनीश बाजपेई, श्री अम्बरीष मुद्गल, श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, श्री नीलू परिहार एवं श्री दीपक गोयल द्वारा अपने सम्मानीय ग्राहकों को फूल माला से स्वागत किया एवं उन्हें उपहार प्रदान किये गये।
जिला सहकारी बैंक मुरैना ग्राहकों को बैहतर सुविधा एवं सेवाओं के साथ दे रहा है 8.50 प्रतिशत् का अधिक ब्याज दर का लाभ
मार्च 14, 2023
0
Tags