देपालपुर। तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करकी मैं आज शाम 5.30 बजे तेज बारिश के साथ 2 से 3 मिनट ज्वार के दाने से लेकर डालर चने के आकार बराबर ओलावृष्टि हुई ।
आपको बता दें किसानी क्षेत्र में वर्तमान में फसलें तैयार हो चली है तेज ओलावृष्टि होने से जहां गेहूं की बालियां झड़ सकती है वही बारिश से गेहूं का रंग भूरा पड़ सकता है जिससे किसानों की आने वाली गेंहू फसल का दाना भूरा हो सकता है तो चने की तैयार फसल पूरी तरह से झड़ सकती है ।