Type Here to Get Search Results !

शादी का झांसा देकर 4 साल से शारीरिक शोषण करने वाला युवक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार "

बेगमगंज। चार दिन पूर्व नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती  एक मैरिज गॉर्डन में शादी के मंडप में पहुंच गई और पटवारी पुत्र दूल्हे पर 4 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए उससे अपने साथ शादी करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन दूल्हे के परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा उक्त युवती को धमकाते हुए उल्टे पांव  लौटने पर मजबूर कर दिया । तब पीड़िता युवती ने भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंचकर उसका शोषण करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

थाना भवन बेगमगंज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तहसील के ग्राम मवई निवासी एक नाबालिग किशोरी 2018 में  बेगमगंज में रहकर गर्ल्स स्कूल में विद्या अध्ययन कर रही थी । और आरोपी के घर में किराए से रहती थी तभी उसका आरोपित युवक विक्रम सिंह गुर्जर पिता अमर सिंह गुर्जर पटवारी निवासी श्याम नगर बेगमगंज से संपर्क होने के बाद वह प्रेम प्रसंग में फस गई । जब युवती भोपाल चली गई तब भी आरोपित युवक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।

आरोपित युवक विक्रम सिंह गुर्जर ने शादी का झांसा देकर 2018 से अब तक उसका शारीरिक शोषण किया । जब भी पीड़िता उससे शादी का कहती तो वह कुछ ना कुछ बहाना बनाकर टाल देता था । लेकिन 4 दिन पूर्व विक्रम सिंह गुर्जर की किसी दूसरी लड़की से शादी हो रही थी ।

पता चलते ही पीड़िता मैरिज गार्डन पहुंच गई और उसने शादी रोकने का दबाव बनाते हुए विक्रम सिंह गुर्जर को अपने साथ शादी करने को कहा लेकिन उसके परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा पीड़िता को वहां से डराते धमकाते हुए धक्के देकर भगा दिया था। पीड़िता जोकि भोपाल में रहकर प्राइवेट जॉब कर रही है उसने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर अपनी आपबीती थाना प्रभारी एवं सिटी एसपी को बताई जिस पर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर बेगमगंज थाने भेज दिया।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि ग्राम  मवई निवासी पीड़िता युवती  हाल निवास अशोका गार्डन भोपाल में रहकर प्राइवेट जॉब कर रही है । उसके द्वारा वहां पर शिकायत शून्य पर  दर्ज कराई गई थी । जिस पर यहां पर आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376 ( 2 ) ( एन )  भारतीय दंड विधान एवं 5 /6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर 29 वर्षीय आरोपित विक्रम सिंह गुर्जर पिता अमर सिंह गुर्जर  निवासी श्याम नगर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया यहां से उसको जेल भेज दिया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.