बेगमगंज। होली के त्यौहार को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया नगर में करीब 3 दर्जन स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में आयोजित किया गया।
वहीं बुधवार को हिन्दू उत्सव समिति के तत्वधान में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम एवं विशाल जुलूस पुराना बस स्टैंड से प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ जो मुख्य मुख्य मार्गो गांधी बाजार कबीट चौराहा, बजरिया, किला, मुकरबा, पक्का फाटक से होते हुए पुनः पुराना बस स्टैंड पुलिस चौकी पर जुलूस का समापन किया गया । जुलूस में सतरंगी रंगों का उपयोग करते हुए लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही होली के सदाबहार गीतों पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए। कन्याएं और महिलाएं भी होली खेलने में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी अपने अपने मोहल्ले में चिर परिचितों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में निकाले गए धुलेड़ी के जुलूस में नगर के गणमान्य लोग, समिती के संचालक गण , संरक्षक गण, पूर्व अध्यक्षगण, पदाधिकारी गण, एवं नगर के वरिष्ठ जन, युवा साथी, पत्रकार बंधुओं सहित विभिन्न वर्गों के लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी रंगों के जुलूस में शामिल हुए अधिकारी वर्ग भी जुलूस में शामिल रहे जिन्होंने गुलाल लगाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस प्रशासन बराबर व्यवस्थाएं बनाता नजर आया।