बेगमगंज। मध्य प्रदेश कोटवार संघ भोपाल के आवाहन पर तहसील कोटवार संघ ने 3 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एन एस परमार को सौंप कर शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की है।
कोटवार संघ ज्ञापन सौंपने जाता हुआ |
ज्ञापन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश ग्राम कोटवार चौकीदार की तीन सूत्रीय मांगों को मध्य प्रदेश सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया है जबकि अनेक बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है कि कलेक्टर रेट पर मानदेय दिया जाए,भूमि स्वामी का मालिकाना हक एवं स्थाई कर्मचारी का दर्जा दिया जाए बावजूद इसके सभी कोटवार साथियों को चार सो रु. प्रति माह मानदेय दिया जाता है जो प्रति दिन के हिसाब से 13 रुपए कुछ पैसे पड़ता है जिसमें हम लोग एक टमाटर भी नहीं खरीद सकते तो हम लोग अपना जीवन यापन कैसे करें। सरकार हम कोटवारों को सेवा भूमि के नाम पर जंगल में गैर उपजाऊ जमीन दिए हुए है जिसमें कोई फसल नहीं होती है ऐसी भूमि की सरकार को जांच कराना चाहिए औल भूमि स्वामी का मालिकाना हक दे। यदि सरकार हमारी मांगों की 10 दिन पूरा नहीं करती है तो हम लोग आगामी समय में सरकार का बहिष्कार करेंगे और हम अपने गांव शहर के किसानों का समर्थन भी हमारु जायज मांगों के लिए लिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्राज सिंह, ढेलन सिंह, मुन्नूलाल, संतोष कुमार, चतुर लाल, देवी प्रसाद, रामस्वरूप, किशनलाल, प्रेम नारायण सहित अनेकों कोटवार शामिल थे।