मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को 27 फरवरी को शूटिंग के सेट पर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक हफ्ते पहले ही उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। अब एक हफ्ते बाद ही सुष्मिता की वर्कआउट करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें खुद सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी वर्कआउट को कार्डियोलॉजिस्ट ने अप्रूव कर दिया है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता ने 7 मार्च को एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो स्ट्रेचिंग करती दिखी हैं। ये है वो तस्वीर साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा है, व्हील ऑफ लाइफ। ये मेरे कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा अप्रूव किया गया है। स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है। मजेदार फीलिंग है। ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है।
27 फरवरी को सेट पर हार्ट अटैक आने के बाद सुष्मिता सेन को नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। एंजियोप्लास्टी के बाद 1 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हॉस्पिटल से निकलने के बाद 2 मार्च को सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी फैंस से साझा की थी।