बेगमगंज। उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर नीम के वृक्ष पर मौजूद मधुमक्खियों को बच्चों द्वारा पत्थर मारकर बिचला देने से मैदान में खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने यहां वहां भागकर अपने आप को सुरक्षित किया। वहीं मधुमक्खियों के हमले से एक महिला एक विक्षिप्त पुरुष घायल भी हुए हैं।
वृक्ष पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता |
आपको बता दें कि उत्कृष्ट स्कूल में सीएम राइज स्कूल का भवन बनना है जिसको लेकर टीचर्स क्वार्टर को धराशाई किया गया वहीं पर एक नीम के वृक्ष पर बड़ी मधुमक्खियों की शहद का छत्ता लगा हुआ है खेल रहे शरारती बच्चों ने उस पर पत्थर मार दिया जिससे मधुमक्खियां बिछल गई जिसके कारण 2 दिन से स्कूल में भागम भाग का माहौल बन रहा है । वही साइड के रास्ते से गुजर रही एक महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई तथा दूसरा एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के वहां से निकलने पर मधुमक्खियां उससे भी चिपक गई जिससे वह भी घायल हुआ है। 2 दिन से बच्चों द्वारा यह शरारत की जा रही है। जिससे मैदान में घूमने वालों और खेलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मैदान में दौड़ की प्रैक्टिस करने और घूमने आने वालों के साथ-साथ खिलाड़ियों में क्रमशः पूर्व प्राचार्य विद्यानंद शर्मा, पूर्व लेक्चरार बसंत शर्मा, अब्बास खान, दुलारे अली, उमा शंकर पांडे, मुबश्शिर अहमद, स्वाति लोधी सरिता यादव, असद अहमद, महक जैन, खुशबू पंथी, खुशी शर्मा, शाद अहमद, कार्तिक कुमार, देवेश, अयान, राहुल आदि ने एसडीएम अभिषेक चौरसिया से उक्त मधुमक्खी के छत्ते को समाप्त करवा कर ग्राउंड पर आने वाले सभी प्रकार के लोगों को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की है।