बेगमगंज। विकास यात्रा के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने पलक मती स्थित मां कर्मा देवी प्रतिमा स्थल पर 18 लाख 19 हजार रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण बाउंड्री वाल आदि निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया और मां कर्मा देवी के बलिदान पर भी सारगर्भित उद्बोधन दिया।
विकास यात्रा के दौरान संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक |
इस अवसर पर साहू समाज ने ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ क्षेत्रीय विधायक आदि का आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात त्रिवेणी मंदिर के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल के आसपास 32 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वाल और सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन भी किया। वहीं उत्कृष्ट स्कूल में जन सहयोग से निर्मित बाल उद्यान व्यायाम स्थल का लोकार्पण किया स्काउट गाइड सहित संस्था परिवार ने अभूतपूर्व स्वागत किया।
इसके बाद विकास यात्रा करीब 40 गाड़ियों के काफिले के साथ ग्राम बेरखेड़ी खजुरिया बरामद गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में पहुंची जहां पर विकास यात्रा को भारी समर्थन मिला लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष संदीप लोधी पार्षद प्रीति बृजेश लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।