बेगमगंज। नगर के मुख्य मार्ग पर दुकानों के सामने नाली तक पर दुकानदारों द्वारा अपना सामान रखा जा रहा है वहीं नाली के बाहर मुख्य सड़क पर ग्राहक अपने दोपहिया चार पहिया वाहन खड़ा कर मार्ग को सकरा कर रहे हैं जिससे आवागमन में लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनजर नगर पालिका ने आज ऐसे वाहनों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई शुरू की जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गयि और लोग अपने अपने वाहन उठाकर यहां वहां हो लिए। जो अपने वाहन नहीं उठा पाए थे उन्हें जब्त कर नगरपालिका के सफाई कामगार ट्रैक्टर ट्राली, लोडिंग आटो में रखकर ले गए।
सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को जब्त करती नगरपालिका की टीमC |
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार एनएस परमार के निर्देश पर सफाई दरोगा रघुवीर बाल्मीकि, एवं दिनेश सपेरा अपनी अपनी सफाई कामगारों की टीम के साथ अनाउंसमेंट से लोगों को चेतावनी देने के उपरांत सड़क पर खड़े वाहनों को नहीं हटाने पर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर शुरू की तो नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई देख कर वाहन मालिक अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों को लेकर यहां वहां भागते नजर आए। वही जो दुकानदार सड़क तक अपना सामान फैलाए हुए थे समेटते दिखें।
इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार एन एस परमार का कहना है कि लोग सड़क पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा करते जिससे आवागमन में असुविधा होती है यह कार्रवाई निरंतर चलेगी ताकि लोग हर कहीं वाहन खड़ा करने से बाज आ सके।