मु्ंबई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है। कारण, वहां आउटफील्ड का तैयार न होना है। एक मार्च से होने जा रहे इस मुकाबले को बेंगलुरू में कराया जा सकता है।
हाल ही में BCCI के चीफ क्यूरेटर सहित एक दल में मैदान मुआयना किया था। इंस्फेक्शन करने वाले दल को लगता है कि मैदान तैयार होने में समय लगेगा। इसे एक मार्च तक तैयार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में वैकल्पिक वेन्यू की तलाश भी की जा रही है, हालांकि इस संबंध में भारतीय बोर्ड ने कुछ नहीं कहा है। टीम एक बार फिर से 12 फरवरी को इंस्फेक्शन करने के लिए जाएगी।
अरुण धूमल ने कहा कि अभी BCCI टीम फिर से दौरा करेगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो गया। एक-दो दिन में ही क्लियर हो पाएगा कि मैच धर्मशाला में होगा या नहीं।
यहां पर बारिश की संभावना हमेशा बनी रहती है। जिसकी वजह से यहां पर अधिकांश मैच बारिश की भेंट चढ़ जाती है। ऐसा नहीं है कि वहां पर बारिश को सुुखाने का सिस्टम मौजूद नहीं था। पर यह सिस्टम काफी पुराना है और इससे ग्राउंड को सुखाने में करीब 2 घंटे लगते थे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम के अंदर ही ड्रेनेज सिस्टम को फिट करने का फैसला किया।
इस ड्रेनेज सिस्टम के इंस्टॉल हो जाने पर बारिश के बाद महज़ 15 से 20 मिनट में ही स्टेडियम को सुखाया जा सकेगा और मैच कुछ ही घंटों में फिर से शुरू हो सकेगी। नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के लिए इस स्टेडियम में पिच को छोड़कर आउट फील्ड की खुदाई की गई है। लेकिन इसका काम बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका है।