Type Here to Get Search Results !

रैपिड एक्शन फोर्स ने नगर में मार्च पास्ट कर लिया जायजा

बेगमगंज। भोपाल से आई रैपिड एक्शन फोर्स  107 बटालियन जिसमें एक प्लाटून जिसमें 72 लोग शामिल है पूरे जिले का भ्रमण कर रही है इसका गठन दंगा या दंगे जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए  किया गया है जहां पर दंगे हो चुके हैं उस क्षेत्र पर बारीकी से नजर रखते हैं वहां की भौगोलिक स्थिति क्या है वहां कितनी गलियां हैं और कौन-कौन वांटेड अपराधी हैं थाना क्षेत्र में जाकर फ्लैग मार्च करने के उपरांत बटालियन में एसडीएम अभिषेक चौरसिया एवं थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के मार्गदर्शन में भ्रमण किया बटालियन नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई वापस थाने पहुंची अचानक रैपिड एक्शन फोर्स को नगर भ्रमण करते देख लोग अचंभे में पड़ गए हर कोई किसी से पूछना नजर आया कि मामला क्या है।

रैपिड एक्शन फोर्स भ्रमण करते हुए

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार रैपिड एक्सन फोर्स 107 बटालियन की एक प्लाटून  जगदीश प्रसाद बलाई कमाण्डेंट  के निर्देशानुसार  अमन कुमार एवं श्री पंकज कुमार सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में 7 फरवरी तक जिले के  सभी थानो में जाकर परिचय अभ्यास कर रही  है। बटालियन में  प्लाटून की नफरी सहा. कमा. दो अधिनस्थ अधिकारी  14, अन्य सैनिक 56 कुल 72 की संख्या में हैं।

इस दौरान जानकारी दी गई कि रैपिड एक्सन फोर्स का गठन 7 अक्टूबर 92 को किया गया था।  भारत सरकार द्वारा परिस्थिति के अनुरूप रैपिड एक्शन फोर्स का गठन करने का उददेश्य दंगा या दंगो जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया है, जो की कम समय में दंगो वाली जगह पर पहुँच कर परिस्थितियों को देखते

हुए कार्य करके परिस्थितियों से निपटा जा सके। इसलिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंम्पनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता है ताकि मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मात घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरन्त पहुँचा जा सके। इसलिए रैपिड एक्सन फोर्स की 15 बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशो में अलग-अलग जिलो में तैनात किया गया है। 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स को जिला - भोपाल मध्यप्रदेश में तैनात किया गया है। रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देत हुए  अमन कुमार उप कमांडर ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाकों की भोगौलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक इत्यादि जानकारियां एकत्रित करना तथा क्षेत्र की जनसंख्या, साक्षर निरक्षरता, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाको तथा बलवाईयो, दंगाईयों की सूची तैयार की जाना है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर, किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाए आदि सभी का अध्ययन किया जाता है । आज बल के जवानो द्वारा थाना बेगमगंज क्षेत्र का परिचय अभ्यास किया गया तथा कई क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया गया इस परिचय अभ्यास का उददेश्य जिले के सिविल प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है।  जिससे आम जनमानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहे। इस बल की भारत में 15 बटालियनें है, जो विभिन्न संवेदनशील शहरो में स्थित है। इसके कार्य करने के प्राथमिक तथा द्वितीय टास्क होते है। 107 बटालियन का प्राथमिक टास्क में मध्यप्रदेश के सभी जिले आते है और यह बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक अभिन्न अंग है। जिसका नाम रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं, बी 107 बटालियन के प्लाटून के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों समाज सेवी संगठनो व जीवन रक्षक संस्थानो की भी जानकारी प्राप्त की जाती है। बी  107 बटालियन द्वारा सभी क्षेत्रो का मानचित्र भी बनाया जायेगा। जिसका उददेश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुँने में सुविधा हो। रैपिड एक्शन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रो का भी अध्ययन करेंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.