Type Here to Get Search Results !

साइबर ठगी का नया मामला, बिना ओटीपी के दो छात्राओं के खाते से निकाले पैसे

बेगमगंज। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक नया मामला थाना सुल्तानगंज अंतर्गत  सामने आया है जिसमें एक छात्रा के खाते में पहले पांच हजार रुपए फंड के नाम पर  अकाउंट डाले गए और बाद में पूरा अकाउंट खाली कर दिया गया । ताकि यहीं नहीं रुका और उसने दूसरा फोन पै नं. पूछ कर उसकी सहेली के भी दस हजार रुपए उड़ा दिए । घटना की लिखित रिपोर्ट सुलतानगंज पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज निवासी छात्रा रोशनी शर्मा का बैंक खाता स्टेट बैंक शाखा सियरमऊ में है बुधवार की दोपहर करीब 2:11 बजे रोशनी शर्मा के मोबाइल  पर  कॉल आया कि मैं भोपाल से रवि सर बात कर रहा हूँ आपके अकाउंट पर फंड का पैसा डालना है आपका फोन पै नंबर बताएं तब रोशनी ने अपना फोन पै नंबर बता दिया तब सायबर ठग द्वारा उस  फोन पे नंबर पर पाँच हजार रूपए  डाल दिए गए रोशनी के अकाउंट में  पहले 27406 रूपए थे पांच हजार उसने डाले तो 32406 रु. हो गए। फिर संबंधित व्यक्ति ने रोशनी से  फोन पे चेक करने के लिए कहा और  15 मिनट बाद उसके अकाउंट से सारे पैसे उसके फोन पे नं. 9329082410 पर ट्रांसफर हो गए। मैसेज आने पर तब ै उसे फोन लगाया तो वह बोला कि कुछ मिस्टेक हो गई है आप किसी और  का फोन पै नंबर दें तब रोशनी ने एक सहेली सोनाली शर्मा का फोन पर नंबर दे दिया तो उसके अकाउंट से भी दस हजार रुपए ट्रांसफर हो गए उसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद बता रहा है । कुल मिलाकर बिना ओटीपी पूछे हुए दो सहेलियों के खाते से ₹37406 ट्रांसफर कर लिए गए। इस घटना से दोनों सहेलियां अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं और उन्होंने गुरुवार को लिखित रिपोर्ट थाना सुल्तानगंज में देकर साइबर सेल को भी इसकी जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक समय था कि लोग जेब काटने का काम किया करते थे जिन्हें लोग जेबकतरा कहते थे लेकिन आज पढ़े-लिखे लोग साइबर ठगी के नाम से लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून नहीं होने के कारण इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त और कठोर कानून बनाकर सजा दी जाए ताकि इस तरह की ठगी के मामलों पर रोक लग सके।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कुछ व्यापारियों से ओटीपी पूछ कर उनके अकाउंट खाली किए गए लेकिन यह बिना ओटीपी पूछे हुए अकाउंट में पैसे डाल कर पैसे ट्रांसफर करने का नया मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस बराबर लोगों को ऐसे मामलों से सतर्क रहने का प्रचार प्रसार कर रही है अभी भी पुलिस ने लोगों से ऐसे किसी भी झांसे में आने से होशियार रहने का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.