Type Here to Get Search Results !

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली दोनों नाबालिग घर से भागे पुलिस ने इंदौर से किया बरामद

शब्बीर अहमद, बेगमगंज। आजकल सोशल मीडिया के जरिए प्यार परवान चढ़ने के मामले अधिक आने लगे हैं इसी तरह का एक मामला बेगमगंज थाना अंतर्गत सामने आया जिसमें अपनी सगी बहन के साथ स्कूल पढ़ने आई 17 साल की किशोरी स्कूल से गायब हो गए पता चला कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक किशोर से हुई थी जो बाद में  प्यार में बदल गई। आसमान से चांद तारे तोड़ कर लाने और फिल्मी हीरो हीरोइन की तरह जिंदगी गुजारने की मनोकामनाएं लेकर उक्त किशोरी अपने नाबालिग प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो जाने पर 363 का प्रकरण दर्ज किया गया था ऑपरेशन मुस्कान के तहत  पुलिस ने उसे 2 दिन के अंदर खोज निकाला नाबालिग किशोरी को मेडिकल के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है जबकि उसके प्रेमी को जेल के  सींखचो के पीछे भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ध्वाज निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी स्कूल आने के बाद गायब हो गई थी पता चला की उक्त किशोरी की इंस्टाग्राम पर गुना निवासी एक चोर से दोस्ती हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने ही अलग दुनिया बसाने का सपना सजा लिया किशोर गुना से बेगमगंज आया और बस के जरिए किशोरी को राहतगढ़ और  राहतगढ़ के बाद विभिन्न स्थानों से होते हुए इंदौर ले गया किशोरी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को इंदौर से बरामद कर लिया।

इंस्टाग्राम के प्यार ने किशोर को जेल की हवा खिला दी है वही किशोरी को माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुए प्यार के चक्कर में दोनों भाग गए थे जिन्हें बरामद कर लिया गया है किशोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.