कलेक्टर ने जिले के सभी रेडियोलॉजिस्ट, आईएमए के डॉक्टर्स के साथ एक विशेष बैठक ली
मंदसौर। कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला अस्पताल सभागार में निजी अस्पतालों के सभी रेडियोलॉजिस्ट के साथ एक विशेष बैठक कर जिला अस्पताल में विगत कई दिनों से चल रही रेडियोलॉजिस्ट की समस्या का स्थाई समाधान किया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण विगत 6 माह से एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन बंद है। बंद होने के कारण मरीजों को बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सिविल सर्जन डॉ शर्मा द्वारा लगातार भोपाल स्तर पर पत्राचार किया गया। पत्राचार के कारण दो रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति मंदसौर जिला अस्पताल में की गई, लेकिन दोनों रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा ज्वाइन नहीं किया गया। इस कारण मशीन को ऑपरेट करने में बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
इस वजह से अस्पताल में एक्सरे एवं सोनोग्राफी नहीं हो पा रही थी। रेडियोलॉजिस्ट एवं आईएमए डॉक्टर ने जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट प्रदान करने की सामूहिक सहमति प्रदान की। आगामी मंगलवार से जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा प्रतिदिन मिलने लगेगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा, सीएमएचओ डॉ नूकुम, डॉक्टर सिद्धार्थ पाटीदार, आईएमए से डॉक्टर राठौर सहित आईएमए के सभी डॉक्टर्स, सभी रेडियोलॉजिस्ट सहित स्टाफ, कर्मचारी मौजूद थे।