मुंबई। ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम है और उम्मीद की जा रही है कि वह भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी। हालांकि, भारत का अपने घर में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो कंगारुओं का यहां सीरीज जीत पाना लगभग नामुमकिन लगता है।
स्टोरी में आगे हम उन 5 रिकॉर्ड्स को जानेंगे जिससे साबित होता है कि टीम इंडिया ने अपने घर में जैसा दबदबा बनाया है वैसा इससे पहले किसी और टीम ने अपनी होम कंडीशन में नहीं बनाया था।
भारत ने 2013 से अब तक घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत ली हैं। दुनिया की कोई भी टीम अपने घर में लगातार से 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। भारत ने इन 15 में से 9 सीरीज में तो विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया।
15 में से भी 8 सीरीज सेना (SENA) देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराईं। इस दौरान हमने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को भी हराया। भारत को आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज हराई थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत 2-1 से हारा था।