बेगमगंज। तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा द्वारा आज गुरुवार को मध्यस्थता के संबंध में न्यायालय परिसर में मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
न्यायालय परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा । |
शिविर अंतर्गत श्री वर्मा ने उपस्थित सदस्यगणों को न्यायालय में लंबित प्रकरणों में मध्यस्थता कराने से पक्षकारों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही धारा 138 एन आई एक्ट के प्रकरणों का वैवाहिक प्रकरणों में मध्यस्थता कराने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने के लिए अधिवक्तागणों को जागरूक किया ।
न्यायालय में आने वाले पक्षकारों को मध्यस्थता प्रक्रिया की जानकारी देने एवं मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभो के बारे में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित भी किया ।
शिविर में पीडी नेमा मीडिएट अधिवक्ता द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट एमए देहलवी, अपर लोक अभियोजक बद्रीविशाल गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मतीन सिद्दीकी , एमएस ठाकुर, आरसी दुबे, ओपी त्रिवेदी , डीपी चौबे, सईद कमर खान, एसएन रावत, एसके तिवारी, आरएन रावत, डीके सिंह, हेमराज सिंह राठौर, राजकुमार जैन, पीडी नेमा , संजीव सोनी, के एल चौरसिया, मेहरबान सिंह, विनय खरे, राजेंद्र सोलंकी, शैलेश जैन, गजेंद्र सिंह ठाकुर ,प्रभाकर बुंदेला आदि उपस्थित रहे।