Type Here to Get Search Results !

एमएससी, एमकॉम की कक्षाएं बढ़ाने एवं प्रोफ़ेसर की अनुपस्थिति को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सोफा

बेगमगंज। शासकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के छात्रों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एमएससी एवं एमकॉम की कक्षाएं बढ़ाने व प्रोफ़ेसर के अभद्र व्यवहार को लेकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान को सौंपा।

तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए छात्र

ज्ञापन में बताया गया है कि एक और सरकार लोगों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं वही बेगमगंज के महाविद्यालय में एम कॉम, एमएससी की कक्षाएं आज तक शुरू नहीं हो पाई हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल जी गौर ने उक्त कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दिया था लेकिन वह आज तक मूर्तरूप नहीं ले पाया है उक्त कक्षाएं शुरू नहीं होने कारण  गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र- छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। दूरदराज इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय  छात्रावास भी नहीं है एमकॉम एमएससी की कक्षाएं शीघ्र शुरू कराए जाने तथा छात्रावास बनाए जाने की मांग की है। साथ ही प्रोफेसर डां. राजा चौहान की शिकायत करते हुए बताया है की भौतिक शास्त्र की अतिथि शिक्षक राजा चौहान आए दिन अनुपस्थित रहती हैं भौतिक शास्त्र कठिन विषय होने के कारण बिना टीचर के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है क्योंकि बिना प्रेक्टिकल के विषय को समझना आसान नहीं है। उक्त टीचर जब महाविद्यालय आती हैं तो उन पर यह आरोप भी लगाया गया है कि वे छात्र - छात्राओं से अभद्र व्यवहार करती हैं जिनकी शिकायत पहले भी छात्रों के द्वारा की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त टीचर पर तत्काल कार्रवाई कर अन्य शिक्षक की व्यवस्था की जाए अन्यथा कार्रवाई नहीं होने पर छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में प्रशांत सिंह जाट, तेज सिंह लोधी, अनिल ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर, अंकित ठाकुर, अमन ठाकुर,कपिल,  प्रभात सोनी, विवेक मिश्रा, दीप मीना, राजीव लोधी, अभिमन्यु ठाकुर, हर्ष ठाकुर, सौरभ दांगी, हेमंत यादव, निखिल विश्वकर्मा, अनुज ठाकुर, भानुप्रताप दुबे, बासु साहू, प्रज्वल साध्या, आर्यमन दुबे, ललित विश्वकर्मा, नीलेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र आठ्या सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.