Type Here to Get Search Results !

कियोस्क संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार

बेगमगंज। कियोस्क सचालक  द्वारा धोखा-खड़ी करने एवं  आईडी से आवेदक के पैसे निकालने एवं थाना सुल्तानगंज में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही न होने से शीघ्र कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक दे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है

आवेदन लिए हुए पीड़ित व्यक्ति

आवेदक भोगीराम आयु 85 वर्ष  जाति गाँड निवासी ग्राम सुनेटी तहसील बेगमगंज थाना सुल्तानगंज ने लिखित रिपोर्ट में बताया है प्रार्थी  गरीब परिवार का 85 वर्षीय वृद्ध है वाह पढालिखा नहीं है प्रार्थी का खाता स्टेट बैंक शाखा एवं किओस्क बैंक शाखा पड़रिया राजाधार में खुला हुआ है जिसमें किओस्क संचालक के माध्यम से लेनदेन  करता हूँ। यह कि अपनी पीएम सम्मान निधि एवं अन्य शासकीय राशि जमा की जानकारी लेने गया तो उन्होने मेरा अंगूठा लगवा कर जानकारी दी कि आपके खाते में राशि नही आई। कुछ दिन  बाद प्रार्थी  पुनः उनके पास गया तो फिर से उसका अंगूठा लगवा कर छ: सो रु. दे दिए और कहा अब कोई राशि तुम्हारे खाते में नहीं है‌

जबकि किसान सम्मान निधि एवं अन्य शासकीय सहायता जमा न होने के संबंध में मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसके सम्बंध में  पता चला कि सम्मान निधि एवं अन्य राशि उक्त खाते में जमा की जा रही है परन्तु वह मुझे नहीं मिल रही है। बैंक में जानकारी लेने पर पता करने पर बताया गया कि उक्त राशि दो बार में 8000  एवं 2000 रूपए कुल 10,000/- रूपए आए जो किओस्क संचालक  ने मेरे खाते से निकाली है उक्त संचालक ने मुझे केवल 600 रूपए का भुगतान किया और शेष राशि स्वयं ने हजम करने का आरोप लगाया है, आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि कि उसे संचालक से कई बार राशि का भुगतान करने वो कहां तो डराता  था धमकाता है

इस संबंध में  थाना सुल्तानगंज में  22 दिसंबर को लिखित में शिकायत की उस पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई संबंधित को जानकारी लगने पर उसने  धमकी भी दी रिपोर्ट करके तुमने मेरा क्या कर लिया कियोस्केक  संचालक पर यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रार्थी के अनपढ़ होने का फायदा उठा कर अंगूठा लगवाकर राशि निकाल  ली है।

लिखित आवेदन में पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और अनपढ़ व्यक्ति को उसके खाते में आई हुई राशि दिलवाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.