बेगमगंज। विकास यात्रा का शुभारंभ 5 फरवरी को किया जा रहा है जिसमें विकास यात्रा की शुरुआत जगदीश मंदिर से होगी विकास यात्रा वहां से शुरू होकर गांधी बाजार पहुंचेगी वहां से सीधे नरसिंह मंदिर चोर बावड़ी इसके तत्पश्चात श्री राम होटल से होते हुए टेकरी रविदास जयंती कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 17 हनुमान मंदिर चुराक्का झिरिया मंदिर पहुंचेगी जहां पर विकास यात्रा मैं शामिल लोगों सहित क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत का गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । विकास यात्रा पलक मती स्थित मां कर्मा बाई जयंती प्रतिमा स्थल पर भी पहुंचेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास यात्रा के दौरान विभिन्न वार्डों में लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें नगरपालिका परिषद् क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 15 में स्टाप क्वाटर निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 50.9 लाख से किया जाएगा वही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास वाउन्ड्रीवाल एवं पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 6.8 लाख, निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड 14 में हाकर्स कार्नर से गोडाउन तक मंदिर के सामने वाउण्ड्रीवाल एवं फुटपाथ एवं सौदर्यीकरण कार्य लागत 28.96 लाख का भूमि पूजन, एवं निकाय क्षेत्रांतर्गत पलकमती पुलिया के पास सौदर्यीकरण निर्माण कार्य लागत करीब 18.19 लाख का भूमि पूजन, वार्ड क्रमांक 3 में नरसिहं मंदिर के पास 2.8 लाख की लागत से छत निर्माण कार्य विद्यायक निधि से भूमि पूजन, वार्ड क्रमांक 1 में जगदीश मंदिर के पास करीब 4.48 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सांसद निधि से भूमि पूजन, वार्ड क्रमांक 3 व 5 में सागरमल की पुलिया से जामा मस्जिद तक 10.36 लाख की लागत से शेष कार्य सीसी रोड मुख्यमंत्री शहरी अद्योसरंचना विकास योजना के तहत द्वितीय चरण का भूमि पूजन, वार्ड क्रमांक 12 व 14 में बाबूलाल विश्वकर्मा से झिरिया मंदिर तक 51.42 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना के द्वितीय चरण में भूमि पूजन, वार्ड 13 व 7 में महादेवपुरा पुलिया से चुरक्का पारासरी तक 53.49 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी अद्योसरंचना विकास योजना के द्वितीय चरण का भूमि पूजन, वार्ड 17 व 18 दशहरा मैदान से वसुंधरा विहार कालोनी तक 24.36 लाख की अनुमानित लागत से विद्युत पोल एवं सौदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन , कुल 250.23 लाख की अनुमानित लागत से भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।