बेगमगंज। निर्माणधीन मकान में मजदूरी करने वाले एक मजदूर की भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम उपरांत उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया । जिसका आज शाम नगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।
करंट से झुलसे मजदूर आकाश सिलावट का । |
26 जनवरी की सुबह भोपाल रोड़ पर कृषि उपज मंडी के सामने भाजपा पार्षद प्रवीण जैन पिंटू के निर्माणधीन मकान के ऊपर काम कर रहा बीड़ी कॉलोनी निवासी एक 26 वर्षीय मजदूर आकाश सिलावट पिता स्व.मिही लाल सिलावट मकान के ऊपर से निकली हाईटेंशन विधुत लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था ।
जिसे सिविल अस्पताल लाया गया । डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज सागर रेफर कर दिया था । जहां उसकी हालात में सुधार नहीं होने के कारण उसको भोपाल एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया था । जहां पर इलाज के दौरान आज तड़के उसका निधन हो गया ।
नगर की बीड़ी कॉलोनी निवासी मृतक मजदूर अत्यंत गरीब है जिसका एक छोटा पुत्र ओर पत्नी है। जिसका अब कोई सहारा नहीं बचा है। थानाप्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि मकान ठेकेदार आनंद शिल्पी के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक काम कराने का अपराध धारा 337 भादवि के तहत दर्ज किया गया था ,लेकिन अब इजाफा करते हुए धारा 304 ए. भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है ।