पानी की महत्वता को जन - जन तक पहुंचने हेतु सभी का सहयोग ज़रूरी
बेगमगंज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुंचने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन बेगमगंज एवं गैरतगंज ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा कला में आयोजित की गई I कार्यशाला का आयोजन आउटरीच सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा किया गया।
कार्यशाला के फोटो |
कार्यशाला का शुभारंभ मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल से सी पी मैनेजर डॉ मयूरी वरवड़े एवं मानवेंद्र सर स्वयं सेवी संस्था आउटरीच सोशल ऑर्गेनाइजेशन के मैनेजर नरेंद्र जैन एवं ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा कला , गोरखा , खीरेटी , परसोरा , हपसिली , ध्वाज , महगवां टप्पा , फतेहपुर , के ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के अध्यक्ष, सचिव, रोजगार सहायक, समिति सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दीप जलाकर किया गया I नयन राय द्वारा सभी समिति सदस्यों को कार्यशाला में मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित के द्वारा संचलित की जा रही योजना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, ग्राम स्तर पर प्रबंध एवं संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों के गठन, दक्षता, प्रशिक्षण प्रबंधन तथा संचालन के बारे में जानकारी दी गई।
संस्था द्वारा सभी को जल के प्रति अति संवेदनशील होने की बात कही इससे आने वाले समय में हमारी आने वाली पीडी को स्वच्छ व् पर्याप्त जल मिल सके I प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक किफायती सेवा डेलिवेरी प्रभार के बदले नियमित दीर्घकालीन आधार पर निर्धारित गुणवत्ता वाली पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करना है I समितियों के सदस्यों को स्टेशनरी किट वितरित की गई जिसमे नवीन नल कनेक्शन बिल बुक, नल कनेक्शन धारक रजिस्टर, जल कर रसीद बुक, जल संग्रहण रजिस्टर, अनुबंध फॉर्म्स, बैठक कार्यवाही विवरण मीटिंग रजिस्टर, नोटिस पैड, एवं कैश बुक वितरित की गई I जिसमे समिति के सदस्यों के माध्यम से दस्तावेजों को तैयार किया जाएगा और समिति के सदस्य मिलकर योजना की रणनीति बना कर योजना का संचालन करेंगे।
पेयजल योजना का सफल संचालन, मरम्मत, रखरखाव और समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही जन सहयोग के माध्यम से अंशदान एवं जल कर की राशि के बारे में बताया गया इसके लिए समितियों से सहयोग की अपील की गई।