Type Here to Get Search Results !

स्वर साम्राज्ञी लतामंगेशकर को दी एक प्रयास ग्रुप और रिदम ग्रुप द्वारा श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय कवि प्रदीप को भी गीतों में किया याद।


एक प्रयास ग्रुप द्वारा दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

बेगमगंज। एक प्रयास ग्रुप   द्वारा नया बस स्टैंड पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी भगवान सिंह लोधी  की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर एवं मोमबत्ती जलाकर  स्व. लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं "मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है तथा  ए मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी जैसे गीत गाकर गीतों को अमर कर देने वाली स्वर साधिका ,स्वर साम्राज्ञी  लतामंगेशकर को प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि रिदम ग्रुप द्वारा एक कार्यक्रम में दी गई। 

रिदम ग्रुप द्वारा दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

आज लताजी हमारे बीच तो नहीं है लेकिन उनके द्वारा गाए गीत  मन को झकझोर देते हैं उनका विराट व्यक्तित्व आज हमें याद आता है हम उनको कभी भूल नहीं पाएंगे। पवन दुबे द्वारा गाया गीत मेरा साया साथ साथ होगा, तू जहां जहां चलेगा ,गीत सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं।

डॉ जितेंद्र सिंह तोमर ने शानदार गीत मेरी आवाज ही मेरी पहचान है गाकर सभी को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। शहर कि लता मंगेशकर कही जाने वाली गायिका कुमारी आदिति कंडया ने  एक प्यार का नगमा है ,मौजों की रवानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है,  बहुत ही मधुर और मीठी आवाज में यह गीत सुनाकर  सभी नागरिकों का दिल जीत लिया। विजय कौशिक के कंठ  से निकला यह गीत हम थे जिनके सहारे ,वो हुए ना  हमारे, डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे। सुनकर सभी लोग भाव विभोर होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। 

श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से  संदीप कंडया, वीर सिंह ठाकुर अमर सिंह शाक्य ,कृपाल सिंह ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, चंद्रेश जैन ,संदीप जैन, नीलेश मिश्रा सुनील सोनी, रवि कुशवाहा, राजू फौजी पहलाद सिंह तोमर, विपिन तोमर, आकाश गोहिल , गोलू पत्रकार, एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ठाकुर एवं आभार व्यक्त पवन दुबे ने किया।

रिदम ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा लता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा स्मृति दीप  प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि  प्रदीप  जी को भी उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके गीत गाए। कलाकार रमेश भार्गव ने बताया कि लता जी द्वारा गाया गया लोकप्रिय राष्ट्रीय संवेदना का गीत  ए मेरे वतन के लोगो ज़रा आंख में भर लो पानी के रचनाकार कवि प्रदीप ही थे। यह सुखद संयोग ही था कि वह गीत और गायक दोनों अमर हो गए।

गणमान्य नागरिकों के बीच कलाकारों ने लता जी के गीतों को गाकर उन्हें याद भी किया। लता जी और प्रदीप जी के गीतों को रमेश भार्गव , प्रदीप सोनी ' शून्य' ,अभिलाष श्रीवास्तव ,रामेंद्र सिंह ठाकुर , मनीष सोनी , अनिल नामदेव ,पवन सोनी , सन्नी शर्मा ,के अतिरिक्त अन्य कलाकारों ने गाया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.