बेगमगंज। जहां एक और सरकार पंचायतों में बेशुमार निर्माण कार्य करा रही है ताकि लोग परेशान न हों, वहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ भी घर-घर पहुंचकर सर्वे के उपरांत प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलसीपार के वार्ड क्रमांक छ: में मार्ग नहीं होने का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं आवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है। लेकिन आज तक उस क्षेत्र में मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है सीसी रोड तो दूर है डब्ल्यूबीएमसी मार्ग का निर्माण भी आज तक नहीं हुआ है। जिससे उक्त वार्ड के लोग काफी परेशान हैं और जनप्रतिनिधियों की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं कि शायद अब उनके वार्ड की कायाकल्प हो जाए।
ग्राम पंचायत तुलसीपार में सड़क नहीं होने का दंश झेल रहे ग्रामीण |
शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम तुलसीपार में जब विकास कार्यों की यही स्थिति है तो अन्य ग्रामीण क्षेत्र जो दूरदराज इलाकों के अंदर हैं वहां विकास कार्यों की क्या स्थिति होगी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। एक और स्वच्छता की अलख जगाने के लिए आए दिन कार्यक्रम आयोजित किए जा कर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में ग्राम तुलसीपार के वार्ड 6 में नालियां नहीं होने के कारण गंदा पानी मार्ग पर बह रहा है आर मार्ग नहीं होने से कीचड़ मच रही है ऐसे में लोगों को आवागमन करना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
तुलसी पार ग्राम पंचायत वार्ड 6 के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत से शीघ्र वार्ड में सड़क व नालियों का निर्माण कराने की मांग की है।