बेगमगंज। सीएम राइज विद्यालय में विकास यात्रा के अंतर्गत विधायक रामपाल सिंह ने विद्यालय प्रांगण में स्थित जनसहयोग से निर्मित उद्यान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के बैंड ग्रुप, एनसीसी स्काउट ग्रुप ने विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक अतिथियों और विधायक रामपाल सिंह का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया।
बेगमगंज के सीएम राइज स्कूल में पुरुस्कार देते हुए विधायक । |
विद्यालय प्राचार्य एमएल बघेल ने विधायक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का फूल मालाएं देकर स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में विधायक रामपाल सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस और बाल रंग प्रतियोगिता में विद्यालय के उत्कृष्ट और ऐतिहासिक प्रदर्शन करने पर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी प्रदेश नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के बाद विद्यालय के प्राचार्य बघेल एवं विधायक द्वारा समस्त शिक्षक और छात्रों की सराहना करते हुए प्रतिभागी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य एमएल बघेल द्वारा विद्यालय के उद्यान निर्माण और भव्य प्रवेश द्वार, बाउंड्रीवाल के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर विधायक रामपाल सिंह एवं बेगमगंज नगर के ऊर्जावान अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया सहित समस्त सहयोगी गणमान्य नागरिक ,जन सहयोगी कर्मचारी और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया ।