Type Here to Get Search Results !

सालों बाद भी नही हुआ चालू पर्यटन ढाबा, शराबियों का अड्डा बना भवन

बेगमगंज। पर्यटक विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो पर पचास किमी की दूरी पर बनाए गए टूरिस्ट ढाबा कई साल बाद भी चालू नहीं हो सके है। यह ढाबा लावारिस हालत में पड़ा हैं। इनकी देख रेख नही होने से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुँच गए है, सागर भोपाल मार्ग पर तहसील के ग्राम मढ़िया नाका के यहां विगत आठ वर्ष पूर्व बनकर तैयार तो कर दिया गया लेकिन अब तक इस टूरिज्म भवन को न तो किराए पर दिया गया है और न ही विभाग द्वारा चालू किया गया है। इस ढाबे के माध्यम से इस मार्ग से निकलने वाले पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत चाय नाश्ता, भोजन इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाना लक्ष्य था। 

पर्यटन ढाबा

लावारिस पड़ा है ढाबा:-विभाग द्वारा एक भवन में लगभग चालीस लाख रूपए खर्च किए है, लेकिन कई साल  बीत जाने के बाद भी अब तक यह ढाबा चालू नही हुआ है, जबकि कहीं कहीं ये ढाबा प्राइवेट लोगों को किराए पर दे दिए गए है,  गैरतगंज के पास बना ढाबा किराए पर संचालित हो रहा है लेकिन बेगमगंज तहसील का यह सुशोभित भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। शासन द्वारा पर्यटक निगम के माध्यम से प्रदेश भर में मुख्य सड़क मार्गो पर हर पचास किमी की दूरी पर पर्यटक होटलों की स्थापना की गई है।

नही हुई बाउड्री -पर्यटक विभाग के  ढाबे में ठेकेदारों द्वारा शोभा बढ़ाने बड़े-बड़े लोहे के गेट तो लगा दिए है, लेकिन अब तक इसकी बाउड़ी नहीं बनाई है, जिससे इस ढाबे पर मवेशियों और आवारा लोगों का बैठना उठना शुरू हो गया है। रात्रि के समय जानवरों का जमघट लगा रहता है।

बनाकर भूला विभाग:-  लाखों रूपए खर्च करने के बाद विभाग के अधिकारी इस ढाबे को भूल गए है, इसके रख रखाव और जिस हिसाब से पर्यटकों के लिए बनाया गया वह मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। भवन देखरेख के अभाव में असामाजिक तत्वों एवं शराबियों का अड्डा बन गया है।

शराबियों की जमती है महफिल:- असामाजिक तत्वों एवं शराबियों का अड्डा बन गया पर्यटन ढाबा यहां दिन रात लोगों की महफिल जमी रहती है। स्थानीय रहवासी ने बताया कि सोचा था कि यहां होटल खुलने से रौनक आएगी। परन्तु उल्टे अब यहां शराबी इकटठे होने लगे है। वहीं भवन भी खराब हो रहा है।  

क्षेत्र के जागरूक नागरिकों  जहांजेब खान एडवोकेट, आमोद शर्मा आर एन रावत, किशोरी लाल चौरसिया, गुफरान अली, विनय खरे, अभिषेक नीखरा,  नवेद नवाब, राशिद मंसूरी, सचिन तोमर, सीएम साहू, शादाब मंसूरी,आदि ने पर्यटन विभाग से मढ़िया नाका पर बनाए गए ढाबे को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.